नेशनल हाईवे पर टकराई एक साथ तीन वाहन, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर उखड़े सड़क के कारण हुआ हादसा
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 43 पर पीकप,कार और हाइवा में आपस मे टक्कर हो गई। इस हादसे में कोई भी हताहत नही नही हुवा है, केवल वाहनों की आपस मे टक्कर हुई है। इस हादसे की मुख्य वजह सड़क का टूटा होना माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 3 से 3.30 बजे के आसपास पीकप चालक अपने पीकप क्रमांक cg15dy0814 से माल लोड कर पत्थलगांव से निकला था। शासकीय महाविद्यालय ठाकुर शोभा सिंह के निकट सड़क टूटे होने की वजह से लोग वहां हटकर एवम बचकर चलते दिखाई पड़ते है। आज की इस घटना की वजह भी यही मानी जा रही है। इसी दौरान सामने से आ रही हाइवा क्रमांक cg07bt0224 से टकरा गई। इस घटना में पीकप के डाला उखड़ गया एवम हाइवा की सामने का शीशा भी टूट गया। वही पीकप के पीछे चल रहा कार भी अचानक हुवे हादसे के कारण पीकप के पीछे जा घुसी। हालांकि इस घटने में जान माल की कोई हानि नही हुई है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था जिसे देखते ही पत्थलगांव पुलिस वहां पर पहुंची और सड़क पर बाधित आवागमन को बहाल करवाया।
निर्माणाधीन हाईवे में कहीं कहीं कुछ दूरी पर सड़क नही बना है कट दिया गया है। इसके बीच में मुरम और गिट्टी पड़ी हुई है। वहा सूचना बोर्ड भी नहीं लगाए गए है। जिसके कारण कई वाहन इन गढ्डों में जाकर फंस जाते है और वाहनों को काफी नुकसान हो जाता है। निर्माणाधीन हाइवे पर कहीं कहीं सड़क के उखड़े होने की वजह से सड़क पर चलने वालों को वाहन को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है। सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।