तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला मौके पर हुई बाइक सवार युवक की मौत
100 मीटर रगड़ा,हाथ,पैर,के हड्डियों कई टुकड़े,माथे में लगे गंभीर चोट,जिले के तुमला थानाक्षेत्र का मामला
कोतबा। जशपुर जिले के लैलूंगा लवाकेरा मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा के मुख्यमार्ग यादव मुहल्ला के पास घटित हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा कोतबा तरफ से लावकेरा मार्ग पर जा रही मालवाहक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में लापरवाह ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपने चपेट में लेते हुये लगभग 100 मीटर तक रगड़ता रहा तब जाकर उसे पता चला कि युवक उसके ट्रक में फंसा हुआ है। इस घटना में मृतक युवक के हाथ,पैर के हड्डियों के कई टुकड़े हो गए जबकि उसके माथे में गभीर चोटें आई है। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। ट्रक चालक उसे रौंदते हुए वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित मोहल्ला गोलियागढ़ के मोहन पैंकरा नामक के रूप में हुई है। फिरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है ओर वाहन की पतासाजी की जा रही है। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।