जशपुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के 02 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के 02 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के 02 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पहला प्रकरण थाना तुमला का तो दूसरा थाना नारायणपुर का



विगत दिनों में थाना तुमला के नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी आयुष गुप्ता एवं थाना नारायणपुर क्षेत्र की 01 नाबालिग गुम बालिका की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा विभिन्न टीम का गठन कर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था एवं इस हेतु सायबर सेल एवं मुखबीर को भी लगाया गया था। 

पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फरसाबहार क्षेत्र का एक पिता ने दिनांक 30.04.2022 को थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपने नाना-नानी के घर (थाना तुमला क्षेत्र स्थित एक ग्राम) में गई थी, जो दिनांक 28.04.2022 की रात्रि 08 बजे से अपने नाना-नानी के घर से कहीं चली गई, परिजनों द्वारा रात्रि में ही पता-तलाश किया गया कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन प्रातः करीबन 08 बजे प्रार्थी की पुत्री रोते हुये घर में आई और बताई कि उसे रोहित राम मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ बनेदा जंगल में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया, पीड़िता का विरोध करने पर जान से मारने का भय दिखाया गया। उसी दौरान रोहित राम के साथ रहे योगेश एवं आयुष गुप्ता ने भी मिलकर घटना घटित करने में सहयोग दिये। प्रकरण में रोहित राम एवं योगेश को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का सहआरोपी आयुष गुप्ता फरार चल रहा था, इसके विरूद्ध फरारी में चालान पेश किया गया था एवं माननीय न्यायालय द्वारा आयुष गुप्ता का स्थाई वारंट जारी किया गया, आयुष गुप्ता गिरफ्तारी के भय से छिप रहा था। 

                                 विगत दिवस पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को प्रकरण के फरार आरोपी आयुष गुप्ता के अपने ससुराल ग्राम बघिमा थाना पालकोट (झारखंड) में छिपे होने की जानकारी सायबर सेल एवं मुखबीर से मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया टीम द्वारा दबिश देकर फरार आरोपी आयुष गुप्ता को उसके ससुराल के अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी आयुष गुप्ता उम्र 21 साल निवासी कन्दईबहार थाना फरसाबहार* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 16.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, आर. 740 सोनू सिंह, आर. 478 सुजीत खाखा, आर. अनुप एक्का एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

                                 दूसरे प्रकरण में थाना नारायणपुर क्षेत्र का एक 40 वर्षीय पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की दिनांक 06.07.2024 को घर से बाजार जा रही हूं कहकर घर से निकली जो वापस नहीं आई। विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को दिनांक 15.07.2024 को आरोपी चंद्रशेखर राम के कब्जे से बरामद किया गया, पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताई कि यह दिनांक 06.07.2024 को साहीडांड़ के बाजार में घूम रही थी उसी दौरान उसे ग्राम तमिया थाना सन्ना का चंद्रशेखर राम मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर अपने एक रिष्तेदार के घर ले गया एवं वहां दिनांक 14.07.2024 तक अपने पास रखकर दुष्कर्म किया है। आरोपी चंद्रशेखर राम उम्र 22 साल निवासी तमिया थाना सन्ना का कृत्य धारा 137(2) भा.न्या.सं. का पाये जाने से उसे दिनांक 16.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

                                  प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, आर. 305 हरिहर यादव, आर. 602 प्रदीप भगत, सै. 359 ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही है। 

                                   पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - ”फरार आरोपी एवं गुम बच्चियों की पतासाजी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं सफलता प्राप्त हो रही है, थाने में रिपोर्ट आने पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर दस्तयाबी की कार्यवाही की जा रही है।“

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom