बड़े भाई की लकड़ी डंडा से वार कर हत्या करने वाले छोटा भाई चंद घंटे में हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मृतक की मृत्यू ईलाज के दौरान हो गई थी,थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम बगईझरिया क्षेत्र की घटना
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.07.2024 को प्रार्थी विजय कुमार नाग उम्र 40 साल निवासी काडरो ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ससुर के कुल 05 भाई हैं, सबसे बड़े मृतक बोलचंद नाग उनके ससुर हैं। उनके ससुर आये दिन शराब पीकर अपने भाईयों को गाली-गुफ्तार करते रहते हैं। दिनांक 11.07.2024 के शाम लगभग 05ः30 बजे बोलचंद अपने छोटे भाई भगतू राम को शराब के नशे में पारिवारिक बात को लेकर गाली-गुफ्तार कर रहे थे, इसी दौरान भगतू राम नाराज होकर हमेशा गाली देते हो कहकर हाथ में रखे लकड़ी डंडा से बोलचंद नाग के सिर में जोर से वार कर दिया, इस वार से बोलचंद नाग बेहोष हो गये, परिजनों द्वारा उन्हें ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, ईलाज के दौरान दिनांक 15.07.2024 को बोलचंद नाग की मृत्यू हो गई, पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख करने पर भगतू राम के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना बागबहार स्टाॅफ द्वारा भगतू राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया, आरोपी ने घटना घटित करने के उपरांत डंडा को पानी से धोकर छिपा दिया था। *आरोपी भगतू राम उम्र 55 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार* को दिनांक 16.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण साहू, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, सैनिक लालसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।