छत्तीसगढ़ सरगुजा के बतौली क्षेत्र में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी अपने मंगेतर की हत्या, हत्या बाद शव को जमीन में दफनाया

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ सरगुजा के बतौली क्षेत्र में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी अपने मंगेतर की हत्या, हत्या बाद शव को जमीन में दफनाया

छत्तीसगढ़ सरगुजा के बतौली क्षेत्र में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी अपने मंगेतर की हत्या, हत्या बाद शव को जमीन में दफनाया

मामला उजागर होने के बाद युवती और प्रेमी की थी एक साथ आत्महत्या करने का प्लान, बाज़ार से खरीद लिया था रस्सी

7 मई को आने वाली थी बारात, शादी से पहले धोखे से बुलाई थी मिलने







छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या कर दी। पति की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया। 

मामला उजागर होने के बाद कब्र खोदकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि, 6 मई को एक युवती की शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले युवती ने अपने मंगेतर को मिलने बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। सबूत मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर लाश को दफना दिया था। इतना ही नही जब दोनों को पकड़े जाने का डर सताने लगा तो दोनों ने साथ मरने की प्लानिंग भी कर ली थी। दोनों ने फांसी लगाने के लिए बाजार से रस्सी भी खरीदी थी। लेकिन वे ऐसा कुछ कर पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, घोघरा गांव निवासी पुष्पा केरकेट्टा (20 साल) की शादी सीतापुर के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (25 साल) के साथ तय हुई थी। विवाह की रस्में 5 मई से शुरू होने थी। 7 मई को बारात आने वाली थी। इससे पहले ही पुष्पा की मंगेतर अमृत से बात होने लगी थी। इसी बीच पुष्पा ने गांव के अपने प्रेमी बबलू जहान टोप्पो से मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा घोघरा बारात में आया था, जहां से पुष्पा ने उसे मिलने के लिए बुलाया। उसे जंगल किनारे ले गई, जहां पहले से प्रेमी बबलू छिपा हुआ था। उसने कुल्हाड़ी से अमृत सीने, सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका गला भी घोंटा। फिर दोनों ने मिलकर उसके शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

अमृत लकड़ा के अचानक लापता होने से परेशान परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अमृत के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की। जिससे पता चला कि, लापता होने के पहले उसकी पुष्पा केरकेट्टा के साथ बातचीत हुई थी। उसका आखिरी मोबाइल लोकेशन भी घोघरा में मिला। इस आधार पर पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब पुष्पा केरकेट्टा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड की जांच की, तो पता चला कि उसकी लंबी बातचीत बबलू जहान टोप्पो (22) से होती रही है।

पुलिस ने पुष्पा केरकेट्टा के साथ उसके प्रेमी बबलू को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने अमृत की हत्या करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस उस स्थान पर भी पहुंच गई, जहां दोनों ने उसका शव दफन किया था। दोनों आरोपितों की मौजूदगी में पुलिस ने गुरूवार को शव को कब्र से बाहर निकलवाया और उसकी स्वजन से शिनाख्त कराई। घटना के बाद मृतक के स्वजन आक्रोशित हो उठे। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया युवती परिवार द्वारा तय युवक से विवाह करने तैयार नहीं थी।

इस मामले में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि, जांच में यह भी पता चला है कि युवती और उसके प्रेमी ने कई महीने पहले युवक के हत्या की साजिश रची थी। अमृत लकड़ा को बतौली बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया तो हत्या की साजिश में दोनों सफल नहीं हुए। फिर दोबारा बुलाकर उसे मार डाला।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom