शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। जशपुर शादी के कार्यक्रम से वापस आ रहे स्कार्पियो सवार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव पुष्पक ढाबा के समीप खड़ी कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी, इस टक्कर में स्कार्पियो सवार 5 लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अपनी कार्यवाही कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन खलखो अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 मैं सवार होकर जशपुर अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान पाकरगांव ग्राम पंचायत समीप पुष्पक ढाबा के पास स्कोर्पियो की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के दरवाजे खोलकर घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में उनके परिवार के बैठे 5 लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट में मध्य प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं जो अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आए थे।