कटनी गुमला एनएच 43 फिर हुई लाल, सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, लुड़ेग के पास की घटना
कटनी गुमला एनएच 43 पर एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से बाइक चला रहे ग्रामीण की मौत हो गई। घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत लुड़ेग निर्माणाधीन पुलिया के समीप बताई जा रही है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक NL 01 N 1835 ने सामने से आ रहे लूना पर सवार व्यक्ति को बाइक समेत अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला गया है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान चैतू बंजारा निवासी कोतबा खारबहार जो अपने लूना से पत्थलगांव की ओर से जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में अचानक कुछ आंतरिक खराबी आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ठोकर मारने के बाद ट्रक भी हादसे के पास ही सड़क से नीचे पलट गया।
बता दें कि कल शाम को ही पत्थलगांव में एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय मासूम की मौत हुई थी। लगातार हो रहे हादसों के बाबजूद लोग अपनी वाहनों के रफ्तार कम नही कर रहे, शायद यही वजह है कि आये दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे है। घटना के पास उपस्थित लोंगो ने पुलिस को सूचना दे दी है,पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।