पैरावट में अधजला हुवा मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पत्थलगांव पुलिस
हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा मामले का पर्दाफाश
पत्थलगांव। शुक्रवार की रात्रि करीब 10.00 बजे एक व्यक्ति की पैरावट में अधजली हुई अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह के क्यास लगाने लगे है कि उक्त व्यक्ति की हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है। वहीं पत्थलगांव पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त मामले का पर्दाफाश हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशूल हक़ खान उर्फ राजू खान उम्र 52 वर्ष निवासी बिलाईटाँगर जो कि प्लास्टिक के डिब्बे बाजार में बिक्री का काम करता था। आज घर से रात करीब 8 बजे हिसाब किताब लेकर आने की बात को लेकर घर से निकला था। पर देर होने पर जहां से समान लाया करता था वहां पूछने पर उनका कहना था कि वो यहां से आधे घण्टे पहले चले गये है। इस बात से परिजन व उनके घर के पड़ोसीयो की परेशानी और बढ़ गई। वहीं कुछ समय बाद अपने घर जल्दी नही आने के कारण घर वाले आसपास खोजबीन करने लगे क्योकि बताया जा रहा है कि वो अक्सर जल्द घर आ जाया करते थे, कहीं देर तक उठना बैठना नही था। जिसके वजह से घर वाले परेशान थे, चूंकि वो फोन भी घर पर छोड़कर गये थे। खोजबीन के दरमियान जशपुर रोड पूरन तालाब के पास रात लगभग 9 से 10.00 बजे सड़क किनारे लोगों ने उसका लूना देखा। फिर आसपास खोजबीन की गई। फिर लोगों की नजर जलती हुई पैरावट पर पड़ी, वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति औंधा पड़े जलता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला।कयास लगाये जा रहे कि किसी बात को लेकर वे सड़क किनारे अपनी लूना खड़ी कर नीचे खेत मे अपने आप को पैरे में आग लगा लिया। वहीं शव के पास कीटनाशक की शीशी व जेब मे माचिस नजर आ रही थी। लोगों का कहना यह भी है कि उनका किसी से कोई लेना देना व उठना बैठना नही था, आखिर किस बात को लेकर इस घटना को अंजाम दिया यह समझ से परे है।
सूचना पाते ही परिजन, सामाजिक एवम अन्य लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मर्च्युरी कक्ष में रखवाया और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।






