ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
कोतबा। कोतबा स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरा अन्य युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे में बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने इस कदर रौंद दिया कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वह ट्रक में फंसकर 3 से 4 मीटर तक रगड़ाता रहा, जिससे उसके शव क्षत विक्षत । घटना के बाद परिजन एवम नजगरवासी धरने पर बैठ गये है उनका मांग है कि भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से पूर्ण प्रतिबंध हो। फिरहाल पुलिस एवम प्रशासन उन्हें मनाने में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला आज सुबह 6:00 बजे के आसपास का है, जहां पर बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि फरसाबहार क्षेत्र में ईट बनाने का काम करने वाले मजदूर दुबराज राउत पिता धनु राऊत अपने किसी दोस्त को कोतबा से शक्ति चलने वाली बस मैं बैठाने के लिए आ रहा था बस स्टैंड के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने उसे अपने आगोश में ले लिया बताया जा रहा है कि मृतक लगभग 3 से 4 मीटर तक रगडाता रहा। जिससे उसका शव क्षत विक्षत हो गया। इस घटना में दुबराज की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊकत घटना के बाद नगरवासियों ने चक्का जाम कर दिया एवम भारी वाहनों की पुर्णतः बंद होने की बात पर अड़े है। हालांकि मौके पर पुलिस एवम प्रशासन के लोग पहुंच लोगों को समझाने में लगी है। बहरहाल कोतबा पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है एवम आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।