गोवंश लदा ट्रक सड़क से नीचे उतरा, ट्रक में 24 में से 12 गाय पाई गई मृत, चालक एवम तस्करों की खोजबीन जारी, बचे मवेशीयों को गौठान में रख कर रहे उपचार, क्षेत्र में बेजुबान जानवरों का खरीद फरोख्त अवैध रूप से बदस्तूर जारी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव तहसील कार्यालय के नजदीक लगभग भोर 3 से 4 के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत मे उतर गया। जो गायों के तस्करी करने व अन्य राज्य लेजाकर बेचने वालों बिचौलियों का बताया जा रहा है। वाहन में लादकर 24 से गोवंशजों को लेजाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में गोवंश इस कदर ठूस ठूस कर भरा गया था, कि उसमें लदी 12 गायों की मौत हो गई। 12 को जिंदा बरामद किया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मवेशियों को पालीडीह में स्थित गौठान लेजाकर स्थानीय लोगों की मदद से बचे मवेशियों को नीचे उतार वहां उपचार हेतु रखा गया है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर नम्बर के आधार पर चालक एवम गोतस्करो की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 43 पर स्थित तहसील कार्यालय के समीप भोर में 3 से 4 के बीच एक ट्रक वाहन क्रमांक जेएच 01इपी 9416 खेत मे उतरा हुवा देखा गया। इस ट्रक में गोवंश लदे हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पत्थलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसमें 24 गोवंश लदे थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी गोवंशजो को पालीडीह के गौठान उतारा गया। जिनमें से 12 गायों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मवेशियों को जांजगीर से लोडकर रांची ले जा रहे थे, ट्रक में मिले कागज़ के आधार पर ट्रक मालिक जयरुल अंसारी मनिटोला पठाररोड रांची निवासी का होना बताया जा रहा है। गायों के कान में लगा टैग जांजगीर का बताया जा रहा है। फिरहाल पत्थलगांव पुलिस वाहन चालक एवम तस्करों की खोजबीन में लगी हुई है। गायों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पत्थलगांव क्षेत्र में मवेशी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बेजुबान जानवरों का खरीद फरोख्त अवैध रूप से बदस्तूर जारी है । मवेशी बाजार के आड़ में बूढ़े हो चुके बैल और गाय की तस्करी मवेशी कोचिए एवं कुछ बाहरी लोगों द्वारा किया जा रहा है । वहीं लोगों का मानना है कि गोरक्षा को लेकर वर्तमान भूपेश सरकार दिखावा करती है,ये दिखाना चाहती है कि कांग्रेस सरकार गोवंशों के लिए सुरक्षा योजना लागू कर बहुत कुछ करती है, पर वर्षों से लोगों की मांग थी कि पत्थलगांव के समीप चारखापारा मवेशी बाजार बंद किया जाए पर आज तक सरकार इस ओर कोई पहल नही की है। बताया जाता है कि इन मवेशी बाजार के कोचियों का काफी ऊपर तक साँठगाँठ बना रहता है एवम कई स्थानों में महीना बांधकर रखा गया है शायद यही वजह है कि ये बेखौफ होकर तस्करी करते नजर आते है। लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है आखिर इस गोरख धंधे में कोई कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।