उर्वशी सिंह के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी की आपत्ति खारिज , उर्वशी सिंह का नामांकन वैध ,,
पत्थलगांव -- भाजपा की आपत्ति खारिज होने के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है गौरतलब है कि स्कूटनी के दिन आखिरी दौर पर भाजपा प्रत्याशी संगीता सिंह द्वारा उर्वशी सिंह के जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज की गई कि इनका जाति मध्यप्रदेश का है जबकि उर्वशी सिंह अध्यक्ष चुनाव पत्थलगांव से ही दो बार जीत चुकी हैं जिसके बाद आज इस मामले की सुनवाई की तारीख नियत की गई थी जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों पक्ष के सवाल जवाब सुनते हुए सभी कागजातों को लेकर विचार किया गया जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी तथ्यों को सुनते हुए जानते हुए विचार कर फैसला दिया गया जिसमें संगीता ने उर्वशी सिंह के नामांकन के खिलाफ चुनौती दी थी जिस पर फैसला उर्वशी सिंह के पक्ष में आया ।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उर्वशी देवी सिंह के नामांकन पत्र पर दर्ज भाजपा की आपत्ति को पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कांग्रेस ने इस फैसले को सत्य की जीत बताते हुए कहा कि अब वे दोगुने जोश से चुनाव लड़ेंगे । इस दौरान कांग्रेस की तरफ से पर्यवेक्षक विष्णु तिवारी , शेखर त्रिपाठी ,अधिवक्ताद्वय ज्ञान शर्मा एस डी बैरागी , गोविंद अग्रवाल , मनोज तिवारी,महेंद्र अग्रवाल, शिशिर सिंह, अतुल त्रिपाठी, निशामुद्दीन, सतीश अग्रवाल अंकित शर्मा, मयंक रोहिला ,किशोर यादव, इस्माइल खान , अशोक गुप्ता,मनोज अग्रवाल बिट्टू, राजू गुप्ता , संजय तिवारी, अनमोल भगत, डिस्को, विजय तिर्की, अजयदान बड़ा, लक्ष्मी बड़ा, रवि खूंटियां , यम सिदार,मोनू सिंह, लाला सिंह भी मौजूद रहे ।
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा 2012 में छत्तीसगढ़ शासन से जारी जाति प्रमाण पत्र पेश करने के बाद पीठासीन अधिकारी ने भाजपा की आपत्ति को अस्वीकार कर दिया। इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्यमेव जयते के नारे लगाए और इसे न्याय की जीत बताया। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी कहा कि यह फैसला कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला है और अब पूरी ताकत से चुनाव प्रचार कर पार्टी जीत की राह पर अग्रसर होगी।
इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकताओं ने जमकर जश्न मनाया और पार्टी के प्रति जमकर नारे लगाए।