35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जशपुर में 350, पत्थलगांव में 60 एवं कुनकुरी में 30 नग कुल 440 हेलमेट निःशुल्क वितरण किया गया

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जशपुर में 350, पत्थलगांव में 60 एवं कुनकुरी में 30 नग कुल 440 हेलमेट निःशुल्क वितरण किया गया

35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जशपुर में 350, पत्थलगांव में 60 एवं कुनकुरी में 30 नग कुल 440 हेलमेट निःशुल्क वितरण किया गया

हेलमेट वितरण करने का उद्देष्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है

पिछले दिवस सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जिले के 400 वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई जा चुकी है।




जशपुर जिले में 35 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा गम्हरिया राष्ट्रीय राजमार्ग, कुनकुरी जयस्तंभ चौक एवं पत्थलगांव में कुल 440 नग हेलमेट निःशुल्क वितरण करते हुये यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम का उद्देश्य-

सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना।  

कार्यक्रम की मुख्य बातें-

1. निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए।  

2. यातायात जागरूकता कार्यक्रमः-

  - रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे एवं सहायक उप निरीक्षक सुनेष्वर साय पैकरा यातायात शाखा जशपुर के द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस दी गई। साथ ही जशपुर, पत्थलगांव एवं कुनकुरी में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने, और नशे में वाहन न चलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।  

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई।  

3. जान-माल की सुरक्षा पर बलः-यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान-माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता समझाई गई।  

यातायात पुलिस की अपीलः-

- हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।  

- वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें।  

- बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।  

- नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।  

- नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करें।  

इस पहल का उद्देश्य जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है। विदित हो कि पिछले दिवस सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जिले के 400 वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई जा चुकी है।

  निशुल्क हेलमेट वितरण में समाजसेवी अभय सोनी जशपुर एवं राधेश्याम जिंदल कुनकुरी का विशेष योगदान रहा है।

                       जशपुर पुलिस सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील करती है।

                                     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर की आम जनता से अपील है कि दोपहिया वाहन को बिना हेलमेट पहने चलाने से अत्यधिक संख्या में जनहानि हो रही है, आप सभी से आग्रह है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom