पेमला व रेडे में हाथी के विचरण से किसानों में दहशत, पेमला व सराइटोला में 4 घरों को तोड़ा, खेती करने नही जा पा रहे किसान

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

पेमला व रेडे में हाथी के विचरण से किसानों में दहशत, पेमला व सराइटोला में 4 घरों को तोड़ा, खेती करने नही जा पा रहे किसान

 पेमला व रेडे में हाथी के विचरण से किसानों में दहशत, पेमला व सराइटोला में 4 घरों को तोड़ा, खेती करने नही जा पा रहे किसान




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़

पत्थलगांव । पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के दो हाथी अलग अलग जंगलों में विचरण कर रहा है । एक हाथी पेमला में  विचरण कर रहा है वही दूसरा सराइटोला में विचरण कर रहा है । हाथी ने पेमला में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है । वही घर मे रखें अनाज को भी चट कर दिया है । बीती रात सराइटोला के दिनेश भगत पिठा सहदुल भगत के घर को तोड़ दिया है ।  दोनों हाथी अलग अलग क्षेत्र में विचरण से किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है । किसान खेतों में काम करने जाने में डर रहे है । लोगों का कहना है कि हाथी भोजन की तलाश में लगातार विचरण कर रहा है । एक स्थायी जगह पर नही रुक रहा है । जिससे किसानों को खेती बाड़ी के लिए निकलने में डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि रातों में हाथी की चिंघाड़ने ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है ।  फिलहाल वन अमला दोनों हाथी पर नजर बनाए हुए है ।एक हाथी पेमला व दूसरा सराइटोला के जगंल  में रुके होने की जा जानकारी है । वन अमला लगातार लोगों को हाथी के समीप नही जाने की अपील कर रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom