*विवेक तिवारी, पत्थलगांव संवाददाता*
पत्थलगांव। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सिसरिंगा मंदिर माता के विभिन्न रुपों में एक रुप बुढ़ी मां के रुप में यहां विराजमन है। माता के इस मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर कई भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलष प्रज्जवलित किये हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ इस देवीस्थल की मान्यता देने लगी है। प्राचीन काल से ही देवी के मंदिरों में जवारा बोई जाती थी और अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित की जाती थी जो आज भी अनवरत जारी है। ग्रामीणों द्वारा प्रतिदीन यहां माता की सेवा और भजन आदि की जाती है। श्रद्धा के प्रतीक इन स्थलों में सुख, शांति और समृद्धि के लिये भक्त यहां दुर दुर से आते हैं।