राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव ने किया हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन
पत्थलगांव । हिंदू नववर्ष जागरण अभियान के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । लोगों ने बताया कि हिन्दू धर्म मे हिन्दू नववर्ष की बहुत बड़ी महिमा है, माना जाता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना प्रारंभ की गई थी , इसी दिन भगवान श्री हरि नारायण विष्णु का प्रथम अवतार भी आज ही के दिन अवतरित हुए थे , विक्रम संवत का शुभारंभ दिवस आज ही के दिन है , भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ तथा, महर्षि गौतम जी की जन्म जयंती भी आज ही है , आर्य समाज स्थापना दिवस भी आज ही हुआ था , आज के ही दिन वरुण देवता के अवतार झूलेलाल की जन्म जयंती है , राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक भी आज के दिन हुआ था एवं संघ के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ• केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी है . इन सभी विशेष त्योहारों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें समस्त नगरवासियों ने भंडारा का प्रासाद ग्रहण किया