कीटनाशक दवा खाकर महिला ने कर ली आत्महत्या, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
पत्थलगांव रायगढ़ रोड चिडरापारा में रहने वाली महिला ने बीते दिन कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की सुबह चिडरापारा निवासी गीता किस्पोट्टा पति गिरधारी किस्पोट्टा उम्र 47 वर्ष जो कि शराब पीने की आदतन थी। कल सुबह घास मारने वाला कीटनाशक पीने से गीता की हालत बिगड़ गई। मृतिका की हालत बिगड़ता देख परिजन उन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल ले आये। जहां उपचार के दौरान कल शाम करीब 4 से 5 के बीच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।