विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। तंबाकू उत्पादों की शहर में हो रही खुलेआम बिक्री को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। इस दौरान जशपुर जिले टीम में शामिल अलग-अलग विभागों के अधिकारियों द्वारा नगर के तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई। सभी दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद को न बेचने व अन्य धाराओं का पालन करने की भी हिदायत भी दी गई। जिले से आये अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी होती रहेंगी, ताकि तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को रोका जा सकें।
बता दें कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) को सख्ती से लागू करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम के सदस्य जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर कोटपा का उल्लंघन करनेवाले प्रतिष्ठान मालिकों से जुर्माना की वसूली की जा रही है। इसी क्रम में जिले से आये अधिकारी एवम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पत्थलगांव के दुकान संचालकों के यहां छापामारी की गई एवम चालान भी काटा गया। छापेमारी दल में शामिल अधिकारी ने सभी दुकानदारों को आगे से ऐसी गलती नहीं करने का सख्त हिदायत दिया। छापेमारी के दौरान सभी प्रतिष्ठानों को गैर धूम्रपान क्षेत्र का बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया गया।
वहीं इनके इस छापामार कार्रवाई से छोटे मोटे दुकानदार परेशान दिखे उनका कहना था कि छोटी मछली पकड़ने से अच्छा होता कि बड़ी मछलियों पर इस विभाग की बड़ी कार्रवाई की जाती। ये केवल अपने खाना पूर्ति हेतु छोटी छोटी कार्रवाई कर अपना श्रेय लेने में लगी रहती है। छोटे मोटे दुकान संचालक ही इनके रेडार में फसते है जिन पर ये कार्रवाई करते नजर आते है।