जशपुर जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, नौ खण्डपीठों में कुल 22552 प्रकरणों का किया गया निराकरण
जशपुरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार विगत दिवस 09 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला जशपुर में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये हैं।
लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये हैं। इस हेतु कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमें से खण्डपीठ क्रमांक 01 श्रीमति अनिता डहरिया माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
की है। इस प्रकार खण्डपीठ क्रमांक 02 श्रीमति गीता नेवारे माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, खण्डपीठ क्रमांक 03 श्री अजीत कुमार राजभानु माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, खण्डपीठ कमांक 04 माननीय एस.ए.पटवर्धन, अपर जिला सत्र न्यायाधीश जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक 05 श्रीमान डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक 06 श्री असलम खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुनकुरी, खण्डपीठ क्रमांक 07 श्री अनिल कुमार चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक 08 श्री उमेश कुमार भागवतकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव एवं खण्डपीठ क्रमांक 09 श्रीमती कामनी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बगीचा की है। इन कुल नौ खण्डपीठों पर प्री लिटिगेशन के लगभग 45 मामले तथा न्यायालय में लंबित अपराधिक मामले 1005 एवं मोटर दुर्घटना एम.ए.सी.टी. के लगभग 16 प्रकरण एवं परिवार न्यायालय के कुल 29 प्रकरणों एवं राजस्व के लगभग 21547 एवं कुल 242 समरी प्रकरणों सहित पूरे जिले न्यायालय के 09 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय के कुल 21, खण्डपीठों में कुल- 22552 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।