नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरो एवम पंडालों से गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
पत्थलगांव। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही नगर के सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सभी जगहों पर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरो एवम पंडालों से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई ओर सत्यनारायण मंदिर से जल लेकर वापस पंडालों की ओर निकले, जो शहर के मुख्य मार्गो और चौराहों से होते हुए मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। गाजे-बाजे संग शहर में निकली इस कलश यात्रा में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस बार आश्विन नवरात्र 3 अक्टूबर से 12अक्टूबर रहेगा। एक तरफ जहां पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर पूजा-अर्चना की जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर ज्यादतर घरों में भी कलश स्थापना के साथ लोग भक्ति भावना में लीन हो गए हैं। शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्तों के जयकारा के साथ नवरात्रि के प्रसिद्ध भजनों से नगर के साथ साथ पूरा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गया है।पत्थलगाव में देवी उपासकों ने अलग अलग स्थानों से कलश यात्रा निकाली जिसे देखने भारी संख्या में नगरवासी सड़को पर आ गए थे। इस भव्य कलश शोभा यात्रा के दौरान ढोल – ताशा व गाजे – बाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे लगाते हुवे बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।