एस पी जशपुर शशि मोहन सिंह की बड़ी कार्यवाही, हथकड़ी के साथ 02 चोर फरार मामले में बड़ी कार्यवाही

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

एस पी जशपुर शशि मोहन सिंह की बड़ी कार्यवाही, हथकड़ी के साथ 02 चोर फरार मामले में बड़ी कार्यवाही

एस पी जशपुर शशि मोहन सिंह की बड़ी कार्यवाही, हथकड़ी के साथ 02 चोर फरार मामले में बड़ी कार्यवाही

कांसाबेल थाने के ASI एवं आरक्षक निलंबित , अन्य 02 लाईन अटैच


जशपुर जिले के कांसाबेल पुलिस द्वारा चोरी के सम्बंध में संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया था। संदिग्ध युवकों को घटनास्थल पत्थलगांव के ग्राम सरइटोला लाया गया था, इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए दो युवक हथकड़ी समेत फरार हो गए। इस मामले में अब एसपी सिंह ने कार्रवाई करते हुए एएसआई एवम आरक्षक को  निलंबित किया है एवम अन्य दो को लाइन अटैच कर दिया है।  

बता दे की थाना कांसाबेल में दर्ज धारा 379 भा.द.वि. के 02 आरोपियों 1- महेंद्र साय, 2-सूरज यादव से चोरी का माल बरामदगी एवं जप्ती हेतु थाना कांसाबेल के स.उ.नि. राजेश यादव के नेतृत्व एवं हमराह में प्र. आर. 94 जोस्टीन तिर्की, आर. 394 अशोक एक्का एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव के साथ वाहन में  रवाना हुए थे, एक आरोपी के घर से माल मशरूका बरामदगी पश्चात् दूसरे आरोपी के घर माल मशरूका बरामदगी हेतु जा रहे थे कि कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में वाहन के पीछे बैठे आर.क. 394 अशोक एक्का की लापरवाही से हथकड़ी को जोर से अचानक खींचकर दोनों आरोपी गाड़ी से कूदकर खेत के मेड़ होते हुए जंगल की ओर भाग गये। जिससे जिले की पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस बल रातभर से खबर लिखे जाने तक संदिग्ध युवकों के खोजबीन में जुटी है। 

एसपी शशि मोहन को घटना की जानकारी मिलने पर कांसाबेल थाने के अत्यंत लापरवाही बरतने वाले स.उ.नि. राजेश यादव, आर.क. 394 अशोक एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध किया गया है एवं साथ में रहे प्र. आर. 94 जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव को नगर सेना कार्यालय जशपुर में सम्बद्ध किया गया है। संदिग्धों के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर युवकों की तलाश जारी है।



                           

               

         


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom