जोगपाल स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे आयोजित किया गया
पत्थलगांव। 12/9/2023 दिन मंगलवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे सेलिब्रेशन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया। इसमें कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने भी शिरकत की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम दिया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई बच्चों ने तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो....... गीत गाया। इसके बाद ग्रैंडपेरेंट्स से तरह-तरह के गेम करवाए गए, विजेता को सम्मानित किया गया ।कुछ ग्रैंडपेरेंट्स ने स्पीच भी दिए ।इनके उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ता हुआ दिखाई दिया। यह दिन ग्रैंडपेरेंट्स और बच्चों का एक दूसरे के प्रति लगाव को प्रदर्शित करता है। आजकल माता-पिता अपने बच्चों के साथ हमेशा नहीं रह पाते, ऐसे में ग्रैंडपेरेंट्स की भूमिका ही बच्चों के लिए महत्वपूर्ण होती है । इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर , एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया और शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।इस तरह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।