जोगपाल स्कूल पत्थलगांव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गरबा प्रतियोगिता और इफिजी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जोगपाल स्कूल पत्थलगांव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गरबा प्रतियोगिता और इफिजी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

जोगपाल स्कूल पत्थलगांव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गरबा प्रतियोगिता और इफिजी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न







 दिनांक 21/10/2023 दिन शनिवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गरबा प्रतियोगिता और एफिजी मेकिंग कंपटीशन( रावण पुतला निर्माण प्रतियोगिता) कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें  समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने जमकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती के समक्ष मंगलाचार एवं आरती से हुई मुख्य अतिथि में श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती चंदा गर्ग और श्रीमती सुमन अग्रवाल रहीं।नवरात्रि और दशहरा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों के लिए इन्हीं से जुड़ी कंपटीशन रखी गई थी। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण और दुर्गा मां के नौ रूप धारण करके आए थे।सभी बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक लग रहे थे। गरबा प्रतियोगिता और रावण का पुतला बनाओ प्रतियोगिता  इंटर हाउस प्रतियोगिता थी। स्कूल के बच्चे 4 हाउस में विभाजित है।गरबा कक्षा छठवीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए था वही कक्षा छठवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रावण का पुतला बनाओ प्रतियोगिता रखा गया था ।गरबा प्रतियोगिता में सतलुज हाउस प्रथम स्थान में और महानदी द्वितीय स्थान रहे। रावण का पुतला बनाओ प्रतियोगिता में सतलुज पहले स्थान पर और कावेरी दूसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मेडल और पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुए ।इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया ,शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं सभी मौजूद रहे। सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए ।




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom