जमरगी बी समेत आसपास के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांगों को लेकर आज होने वाली रैली हुई निरस्त, जिला प्रशासन से अनुमति नही मिलने से आज का कार्यक्रम हुवा रद्द
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। सड़क की मांगो को लेकर कांसाबेल क्षेत्र के 10 से 15 गांव के ग्रामीण अपनी गांव में सड़कों के मांगों को लेकर आज 6 अक्टूबर को पत्थलगांव मंडी से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकालने पत्थलगांव एसडीएम को ज्ञापन सौपा था जिसपर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने अपने उच्चाधिकारियों को आवेदन भेजने की बात कही थी। परन्तु किसी कारण वश जिला प्रशासन से उन्हें रैली निकालने हेतु अनुमति नही मिली जिसके कारण से आज का ये कार्यक्रम आगामी समय तक के लिये निरस्त किया जा चुका है।
बता दें कि यह मामला पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांसाबेल क्षेत्र का है। मूलभूत सुविधाओं से नाराज ग्रामीणों ने सडक बनवाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने आज पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को आगामी 6 अक्टूबर को पत्थलगांव के मंडी से लेकर तहसील तक शांति तरीके से रैली निकालने हेतु आवेदन सौपा था। जिससे क्षेत्र ग्राम जमरगी (बी). झिंगरेल, रेडे बिच्छीकानी, माकरघुवा, गारासर्वर, डीपापारा, कुरकुटनाला, भदरापारा, बसंतपुर, कासीपारा, गिरजापास, चिट्टीचाप, गाझीपारा, गांडाबहरी, जुनाडीह थानपारा दुद्धरूपारा, बनगांव (बी) के लगभग दर्जन गांव से 1000 महिला पुरुष रैली का आयोजन किया जाना था। वही इस मामले पर पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया था कि वहां के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा है, जिसे उच्चाधिकारियों को सम्प्रेषित करने की बात कही थी। उनके द्वारा आवेदन भेजने के पश्चात जिले से इन ग्रामीणों को रैली निकालने हेतु अनुमति प्रदान नही की गई। जिसके कारण यह कार्यक्रम निरस्त किया जा चुका है।