आपस में टकराई दो बाइक सवारों को पत्थलगांव पुलिस के कर्मचारियों में पहुंचाया अस्पताल, पुलिस विभाग ने किया जनता से ये अपील

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

आपस में टकराई दो बाइक सवारों को पत्थलगांव पुलिस के कर्मचारियों में पहुंचाया अस्पताल, पुलिस विभाग ने किया जनता से ये अपील

आपस में टकराई दो बाइक सवारों को पत्थलगांव पुलिस के कर्मचारियों में पहुंचाया अस्पताल, पुलिस विभाग ने किया जनता से ये अपील



पत्थलगांव  पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जशपुर रोड पुष्पक ढाबा के समीप कल शाम 7 से 8 के बीच nh43 पर सड़ककिनारे घायल अवस्था में तड़पते युवकों को पत्थलगांव पुलिस के कर्मचारियों ने पुलिस की वाहन से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज जारी है। 

जानकारी के मुताबिक ग्राम 1,ऋतिक एक्का उम्र 19 वर्ष साकिन लुड़ेग लभनीपारा, २, मंदीप तिर्कि उम्र २२ वर्ष लुड़ेग लभनीपारा ३, राजेश राम करँगा बहला अपने बाइक में कहीं जा रहे था तभी पत्थलगांव से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित पुष्पक ढाबा के समीप उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे से आपस मे टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में 1 राजेश को अत्यधिक चोट आई बाकी को मामूली चोटें लगी है। जिससे वह लहूलुहान हालत में सड़क में पड़ा रहा। दुर्घटना होने के बाद किसी ने पत्थलगाँव थाने में सूचना दी की यहां बाइक सवार आपस में टकरा गए हैं उसके पश्चात पत्थलगाव पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे घायलों को तत्काल पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल ईलाज हेतु लाये। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इस नेक कार्य मे प्र.आर 45 सुभाष नायक, आर. 674 शैलेंद्र सिंह, से. 146 भरत गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

पुलिसकर्मियों ने सभी से यह अनुरोध किया है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज मिले ऐसा प्रयास होना चाहिए। सरकारी एंबुलेंस का इंतजार न करें,हो सकता है 108 भी कही गया हो या कुछ दिक्क्त हो, किसी भी साधन से घायल को पहले अस्पताल पहुंचाए। आपके प्रयास से किसी की जान बच सकती है। देखा जाता है कि लोग अकसर इलाज नहीं मिलने के कारण सड़क हादसों में दम तोड़ देते हैं। किसी हादसे में घायल हुए लोगों की जान बचाने के लिहाज से हादसे के एक घंटे के भीतर का समय काफी अहम माना जाता है और इसे चिकित्सा जगत में 'गोल्डन ऑवर' कहा जाता है। ऐसे में आम नागरिक भी अपना फर्ज निभाते हुए उन्हें तत्काल अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाते है तो घायल की जान बच सकती है।  अब तो सरकार भी घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को इनाम की घोषणा भी कर चुकी है, ऐसे में अपने फर्ज को समझते हुए घायलों के लिए यथासंभव मदद करने की आवश्यकता है।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom