खेत में सिंचाई हेतु लगे मोटर पंप की चोरी के मामले में 07 आरोपियों को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

खेत में सिंचाई हेतु लगे मोटर पंप की चोरी के मामले में 07 आरोपियों को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 खेत में सिंचाई हेतु लगे मोटर पंप की चोरी के मामले में 07 आरोपियों को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 मोटर पंप की चोरी करने के बाद उसे बिक्री कर प्राप्त रकम को खा-पीकर खत्म कर दिये,



 मुख्य आरोपी से चोरी किया हुआ अन्य 03 नग मोटर पंप जप्त, वास्तविक मालिक की पतासाजी जारी,

 पुलिस द्वारा कुल 04 नग मोटर पंप जप्त किया गया है,

 थाना सन्ना में सभी के विरूद्ध अप.क्र. 40/2024 धारा 379, 34 भा.द.सं. का अपराध दर्ज।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.05.2024 को प्रार्थी शमीउल्लाह उर्फ गुड्डू उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम कवई थाना सन्ना ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम कवई के रतनू के बाड़ी में मिर्चा फसल लगाया है जिसमें पटाने के लिए 2 एच.पी. का मोटर पम्प लगाया था, उक्त मोटर पंप को अज्ञात चोर ने मिर्चा बाड़ी से दिनांक 18.04.2024 की मध्य रात्रि में चोरी कर ले गया है, मोटर पंप का कीमत लगभग 5,000 रू. है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

                              प्रकरण की विवेचना एवं पतासाजी दौरान दिनांक 02.05.2024 को मुखबीर से थाना सन्ना को सूचना मिला कि ग्राम कवई का मनोज राम उम्र 30 साल चोरी का 03 नग मोटर पम्प को सन्ना में बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाॅफ एवं गवाहों के मौके पर जाकर मनोज राम को अभिरक्षा में लेकर मोटर पंप का दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया, उसके द्वारा दस्तावेज नहीं होना बताया गया एवं धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया, मनोज राम ने अपने कथन में बताया कि वह अपनी अन्य साथीगण मुकेश राम उर्फ नान, जीवन राम, दुबराज राम, अशोक कुमार, कुलदीप राम, संजीव उर्फ संजू राम के साथ मिलकर घटना दिनांक 18.04.2024 को प्रार्थी शमीउल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम कवई का मिर्चा फसल लगा रजनू का बाड़ी से चोरी कर गांव के ही एक व्यक्ति के यहाँ 5,000 /-में बिक्री करना बताया तथा बिक्री के रकम को आपस में बांटकर खा-पीकर खत्म कर देना बताया गया। प्रकरण के अन्य सभी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध में सम्मिलित रहना बताये। 

                                प्रकरण के मुख्य आरोपी मनोज राम के मेमोरण्डम कथनानुसार उसके कब्जे से चोरी का अन्य 03 नग मोटर पंप को जप्त किया गया है, जिसके वास्तविक मालिक की पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने पर *आरोपीगण -1 मनोज राम उम्र 30 साल, 2-मुकेश राम उम्र 18 साल 03 माह, 3-जीवन राम उम्र 20 साल, 4-दुबराज राम उम्र 18 साल 07 माह, 5-अशोक कुमार उम्र 19 साल, 6-कुलदीप राम उम्र 19 साल, 7-संजीव उर्फ संजू उम्र 25 साल सभी निवासी ग्राम कवई थाना सन्ना* को दिनांक 02.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

                         प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की पतासाजी में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, प्र.आर. प्रदीप लकड़ा, प्र.आर. रविन्द्र एक्का, प्र.आर. सुमन टोप्पो, आर. 92 विमलेष्वर एक्का, आर. प्रवीण खलखो, आर. मनोज जांगड़े एवं न.सै. शिवषंकर रवि का सराहनीय योगदान रहा है। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom