छत्तीसगढ़ में नई सरकार सरकार आते ही 6 माह के अंदर दोबारा हुई शराब की कीमतों में इजाफा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में नई सरकार सरकार आते ही 6 माह के अंदर दोबारा हुई शराब की कीमतों में इजाफा

छत्तीसगढ़ में नई सरकार सरकार आते ही 6 माह के अंदर दोबारा हुई शराब की कीमतों में इजाफा

इससे पहले अप्रैल में बढ़ाई गई थी शराब के दाम

भूपेश सरकार ने बेचा बुलेट, रायफल विष्णु सरकार भी बेच रही नई नई ब्रांड, नही मिल रही अच्छी ब्रांडेड शराब


छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही 6 माह के अंदर शराब की कीमतों में 160 रुपए तक का इजाफा हो गया है। अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ गई है। वहीं बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। शराब की बढ़ी हुई नई दरें भी 1 सितंबर से लागू कर दी गई हैं। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे। इसके बाद पीने वाले निराश हैं। 

इन शराबों के बढ़े दाम

व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ गए हैं।

भूपेश सरकार ने बेचा बुलेट, रायफल विष्णु सरकार भी बेच रही नई नई ब्रांड, नही मिल रही अच्छी ब्रांडेड शराब

छत्तीसगढ़ में देशी और विदेशी शराब दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसमें कई शराब दुकानों में शौकीनों को उनके मनपसंद ब्रांड की शराब नहीं मिल पाते हैं। जबकि बार में अधिकतर ब्रांड उपलब्ध होने की बात कही जाती है। वही बता दें कि भूपेश सरकार ने भी बुलेट, रायफल, भारत नम्बर 1 जैसे नई नई ब्रांड के शराब बेच रही थी। विष्णु सरकार के आने पर अच्छी और ब्रांडेड शराब मिलने की बात सामने आती रहती है परंतु आजतलक अच्छी ब्रांड के शराब दुकानों पर उपलब्ध नही है। इसके जगह वर्तमान सरकार में भी नई नई ब्रांड देखने को मिल रही है। लोगों की माने तो सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त की कई योजनाओं के कारण लगातार शराब के कीमतों में इजाफा किया जा रहा होगा। 

व्हिस्की की नई कीमत


बीयर की नई कीमत




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom