पास के गांव में नाटक देखने जा रहे राहगीरों पर बाइक सवार ने चढ़ाई गाड़ी
घटना में 4 वर्षीय मासूम की मौत, चालक समेत घायलों को किया गया अम्बिकापुर रेफर
पत्थलगांव। पास के गांव में नाट्यकिय कार्यक्रम देखने पैदल जा रहे भीड़ को बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस ठोकर में सड़क किनारे पैदल चल रहे पांच लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना में चार साल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, घायलों को ईलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने एक बच्ची समेत दो महिलाओं व बाइक सवार को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झक्कड़पुर निवासी सभी लोग नाटक देखने पंगसुवा जा रहे थे। वही बाइक चालक दिनेश नाग उम्र 25 पंगसूवा निवासी अपने बाईक से अपने घर जा रहा था, तभी झक्कड़पुर एवम पंगसुवा के बीच अपने बाइक से नियंत्रण खो दिया व सड़क किनारे चल रहे भीड़ पर अपनी वाहन चढ़ा दी। इस घटना में आशा नाग पिता दिलेशेर नाग उम्र 4 वर्ष निवासी झक्कडपुर जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । घायलों में लक्ष्मण नाग 3 साल , मनकुवर नाग को बुरी हालत में बाहर रेफर किया गया है।एक घायल सुकलो नाग का पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पैदल जाने वाले में अधिकांश बच्चे शामिल थे कई लोग बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पहुंच व मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुटी है।