महाकुंभ 2025 में श्रद्धा की डुबकियां लगाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

महाकुंभ 2025 में श्रद्धा की डुबकियां लगाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

महाकुंभ 2025 में श्रद्धा की डुबकियां लगाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

प्रमुख मार्गों पर 45 दिन तक निजी वाहनों से नही लिया जायेगा टोल टैक्स, रखा जायेगा विशेष ख्याल



महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत दी गई है। रीवा, मीरजापुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जैसे प्रमुख मार्गों पर 45 दिन तक निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह फैसला श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

बता दें कि महाकुम्भ में श्रद्धा की डुबकियां लगाने जाने वाले यात्रियों का एचएचएआई के हाईवे पर बने टोल प्लाजा भी खास ख्याल रखेंगे। यह टोल प्लाजा कुम्भ यात्रियों के लिए बतौर गाइड काम करेंगे। कानपुर से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे के टोल प्लाजा पर खाने-पीने का इंतजाम टोल संचालकों की तरफ से किया जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज को आने वाले सात हाईवे पर हल्के निजी और कॉमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स से राहत मिलेगी। हैवी वाहनों को टोल देना होगा।

किन वाहनों को मिलेगी टोल छूट?

टोल टैक्स छूट केवल निजी वाहनों और जीप-कार पर लागू होगी। चाहे वे व्यक्तिगत उपयोग के लिए हों या कामर्शियल रूप से पंजीकृत हों, टोल नहीं लिया जाएगा। हालांकि, भारी वाहन जैसे ट्रक, जो माल लादे होंगे, उनसे टोल टैक्स लिया जाएगा।

कौन से मार्ग होंगे टोल फ्री?

महाकुंभ के दौरान निम्नलिखित मार्गों पर होगी टोल फ्री सुविधा

रीवा राजमार्ग: गन्ने टोल

मीरजापुर मार्ग: मुंगारी टोल

वाराणसी मार्ग: हंडिया टोल

कानपुर मार्ग: कोखराज टोल

लखनऊ मार्ग: अंधियारी टोल

अयोध्या मार्ग: मऊआइमा टोल

यह छूट महाकुंभ की पूरी अवधि (45 दिनों) तक लागू रहेगी।

टोल टैक्स छूट का उद्देश्य

इस छूट का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुलभ बनाना है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से प्रयागराज पहुंचते हैं। टोल टैक्स छूट से उनकी यात्रा का समय और खर्च दोनों कम होंगे।

सरकार ने टोल टैक्स छूट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। टोल प्लाजा पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। महाकुंभ मेला न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व भी रखता है। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आयोजन लाखों श्रद्धालुओं को एकजुट करता है।

कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए फतेहपुर के बड़ौरी और कौशांबी के कटोंघन में बने टोल प्लाजा पर कुम्भ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी के वे प्रयागराज में कहां रुक सकते हैं और कहां अपनी अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के जरिये प्रयागराज के होटलों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा टोल एजेंसियां चाय-पानी और नाश्ता का इंतजाम करेंगी। एजेंसियों ने प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर अतिरिक्त एबुंलेंस लगाई गई हैं। कुंभ पर गाड़ियों का लोड करीब तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है, लिहाजा टोल पर अतिरिक्त दो से तीन लेन बनाई जाएंगी। यह व्यवस्था जाम से बचने के लिए होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom