श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह का पंडित राजन महाराज द्वारा विस्तार पूर्वक महिमा का किया बखान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह का पंडित राजन महाराज द्वारा विस्तार पूर्वक महिमा का किया बखान

श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह का पंडित राजन महाराज द्वारा विस्तार पूर्वक महिमा का किया बखान 

हजारों लोगों ने पंडित राजन महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का किया रसपान 

कल श्रीराम कथा स्थल पर श्री राम जन्मोत्सव का किया जावेगा आयोजन




पत्थलगांव। पत्थलगांव में आज मैरिज गार्डन प्रांगण में पंडित राजन महाराज द्वारा श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती की महिमा का विस्तार पूर्वक वर्णन बताया गया जहां भगवान शंकर की महिमा को बताते हुए पंडित राजन महाराज ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है पंडित राजन महाराज ने कहा कि रामचरितमानस के पढ़ने व सुनने से हमें सभी ग्रंथों का लाभ प्राप्त हो जाता है। तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना करते हुए कहा कि मैं अपने अंतरण  सुख अनुभूति के लिए किया हूं।राम जी  बिना अनुराग से प्राप्त नहीं हो सकते। उपस्थित जनसमुदाय ने पंडित राजन महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का बड़े ही अनूशासित ढंग से रसपान किया ।आज की श्री राम कथा में व्यास पीठ का आशीर्वाद लेने के लिए डॉक्टर अजय पांडे, प्रियंका जायसवाल गोरखपुर ,डॉ रवि शंकर पांडे ,रिंकू सिंह ज्ञानपुर ,मनोज गुप्ता, सुधाकर शुक्ला न्यायाधीश, आरके मिश्रा मुंबई ,सुनील शुक्ला मंडी गोबिंदगढ़  विकास मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक इसरो ,जितेंद्र तिवारी बिहार ,देवेंद्र केसरी ,अमरेश मिश्रा शिवम पांडे, सनातन पांडे वाराणसी ,महेंद्र सिंह ,शिव शंकर दुबे पत्रकार सहित आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में महिला पुरुषों ने श्री राम कथा का रसपान  किया ।श्री राम कथा के आयोजक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कल की श्री राम कथा में श्री राम जन्मोत्सव का विस्तार पूर्वक महिमा बताई जावेगी और श्री राम जन्मोत्सव का कथा स्थल पर आयोजन किया जाएगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom