स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व जशपुर पुलिस, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलने वाले स्कूली वाहनों के दस्तावेजों, फिटनेस की जांच के साथ-साथ कुल 54 चालकों/परिचालकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण किया
चेकिंग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चेक किया गया
प्रथम चरण में जिले के 27 स्कूली बसों का जांच किया गया
द्वितीय चरण शीघ्र पत्थलगांव में आयोजित कर क्षेत्र में चलने वाले स्कूली बसों की की जायेगी जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन पर यातायात पुलिस जशपुर परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से पुलिस ग्राउंड जशपुर में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन कर प्रथम चरण में जिले के 27 स्कूली बसों का जांच किया गया। विदित हो कि कल से स्कूल प्रारंभ हो जाएगी, इस हेतु स्कूली बस की जांच करना अत्यंत आवश्यक है, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज की उपस्थिति में यह कार्यवाही पूर्ण की गई।
वाहन जांच शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सुरक्षित परिवहन है। जांच शिविर के दौरान वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालान के दौरान लापरवाही ना करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा ना रहने, स्कूल बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन ना करने की सख्त हिदायत दिया गया, साथ ही उन्हें किसी प्रकार की अपराधिक कृत्य में सम्मिलित नहीं होने हेतु कहा गया।
वाहन परीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी जशपुर श्री विजय कुमार निकुंज, गिरीश चंद्र इंद्रवाल डाटा एंट्री ऑपरेटर, निलेश भगत सहायक ग्रेड 3 एवं यातायात पुलिस जशपुर से सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह प्रधान, आरक्षक ओबेद मिंज, सोहन साय पैंकरा, सैनिक क्लेमेंट लकड़ा द्वारा बारीकी से दस्तावेज जांच की गई, जिनमे कमियां थी उन्हें तत्काल पूरा करने हेतू कहा गया।
जांच शिविर में जिला चिकित्सालय जशपुर के डॉ. राजू प्रसाद गुप्ता चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सविता मिश्रा नेत्र सहायक अधिकारी, ऐलिन रोस एक्का स्टाफ नर्स, निरंजन नायक वार्ड बॉय, वृतिका मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता सक्षम के द्वारा चालक परिचालक का नेत्र बीपी शुगर का परीक्षण किया गया। पुलिस लाइन वाहन शाखा के चालक आरक्षक 185 रामेश्वर सिंह, चालक 649 आरक्षक वाल्टर केरकेट्टा के द्वारा बसों का हेड लाइट, ब्रेक लाइट, मीटर स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, कल्च, एक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हार्न की स्थिति वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं चेक किया गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा नगर सेना जशपुर से नायक 224 उदय भगत, सैनिक 326 सिंहासन खलखो , सैनिक 417 राकेश भगत, सैनिक 414 सुमन कुमार साहनी के द्वारा गाड़ियों में आग लगने पर बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। चेकिंग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं चेक किया गया।
SSP शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि-कल से स्कूल प्रारंभ हो रहा है, बच्चों का परिवहन करने वाली बसों का जारी गाइडलाइन अनुसार बारीकी से जांच की जा रही है, शीघ्र ही पत्थलगांव में भी जांच शिविर आयोजित की जाएगी। जशपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से यह कार्यवाही की जा रही है।