#ClickSafe कार्यक्रम के तीसरा फेस का एसएसपी शशि मोहन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में किया गया शुभारंभ

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

#ClickSafe कार्यक्रम के तीसरा फेस का एसएसपी शशि मोहन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में किया गया शुभारंभ

#ClickSafe कार्यक्रम के तीसरा फेस का एसएसपी शशि मोहन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में किया गया शुभारंभ

दिल्ली से आये YELAC की मास्टर ट्रेनर्स सुश्री सुभ्रा झा एवं यूनीसेफ की टीम द्वारा बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है

 उक्त कार्यक्रम जिले में 23, 24 एवं 25 जून 2025 तक चलेगा




भविष्य में होने वाली संभावित सायबर चुनौतियों से निपटने के लिये यह प्रषिक्षण आयोजित किया जा रहा है-एसएसपी शशि मोहन सिंह।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में पुलिस विभाग के अधि./कर्मचारी को प्रशिक्षित किया गया

दूसरे दिवस में पुलिस और वालेंटियर (योद्धा) को प्रशिक्षित किया जायेगा

तीसरे दिवस में पुलिस और वालेंटियर (योद्धा) मिलकर फील्ड में जाकर जागरूकता अभियान की शुरूआत करेंगें


जशपुनगर। #ClickSafe कार्यक्रम के तीसरा फेस का शुभारंभ आज SSP श्री शशि मोहन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कलेक्टोरेट परिसर के मंत्रणा हाल में की गई, इस दौरान वाईएलएसी की मास्टर ट्रेनर्स सुश्री सुभ्रा झा, मास्टर ट्रेनर श्री दीपांशु, रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे, यूनीसेफ के जिला समन्वयक श्री तेजराम सारथी मुख्य रूप से उपस्थित थे, इसके साथ ही जशपुर जिले के विभिन्न थाना/चैकी से आये लगभग 60 अधि./कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। 

                   मास्टर ट्रेनर द्वारा वर्तमान में बढ़ी सायबर चुनौतियों एवं उनके गतिविधियों को बहुत ही बारीकी से प्रजेंटेंशन के माध्यम से बताया गया, विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई, जैसे कि सायबर फ्राॅड, रेंसमवेयर, पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आनलाईन खतरों से बचाव, मल्टी फेक्टर आथिटिकेशन, साफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करने, साइबर बुलिंग, फिषिंग से बचाव के उपाय इत्यादि। ट्रेनर द्वारा सायबर फ्राॅड होने पर टेक्निकल टीम उनकी किस प्रकार से सहायता कर सकती है एवं त्वरित में क्या किया जाना चाहिये, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। सोषल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीकों से भी अवगत कराया गया। पुलिस और वालेंटियर को जमीनी स्तर पर कैसे कार्य करना है इस पर चर्चा की गई।

                      कार्यक्रम के प्रथम दिवस में पुलिस अधि./कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया, दूसरे दिवस में सायबर वालेंटियर एवं पुलिस दोनों को एक साथ प्रषिक्षित किया जायेगा। उसके बाद जषपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जावेगा। इस कार्यक्रम का उद्देष्य हमारे समाज के भविष्य हमारे बच्चों को डिजीटल युग में सुरक्षित रखने के लिये आवष्यक जागरूकता और कौशल प्रदान करना है। #ClickSafe कार्यक्रम डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने और आँनलाईन जोखिमों से बचाव के उपाय सिखाने पर केंद्रित है।

                  मास्टर ट्रेनर्स   सुश्री सुभ्रा झा ने सायबर अपराध घटित हो जाने पर रिपोर्टिंग में होने वाली रूकावटों के बारे में विस्तार से बताया। सर्वप्रथम उन्होंनें लोगों को जानकारी का आभाव होना बताया, भावनात्मक रूकावटों के बारे में भी बताया कि कई लोग सामने आना नहीं चाहते, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही सिस्टम की रूकावटों एवं सांस्किृतिक रूकावट के बारे में भी विस्तार से बताया।  

                        विदित हो कि पुलिस विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से #ClickSafe कार्यक्रम का प्रथम चरण 03-05 दिसंबर 2024, द्वितीय चरण 14-16 अप्रैल 2025 आयोजित किया जा चुका है, इस कार्यक्रम में तैयार सैंकड़ों सायबर योद्धा गांव-गांव जाकर लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक कर चुके हैं, अब तीसरे चरण में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सायबर योद्वा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगें।  

                   SSP शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि-#ClickSafe कार्यक्रम जिले के लिये बहुत उपयोगी है, वर्तमान में घटित एवं भविष्य में होने वाली संभावित सायबर चुनौतियों से निपटने के लिये यह प्रषिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसका लाभ समाज को अवश्य मिलेगा। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom