तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराई, हादसे में 5 युवकों की मौके पर मौत
जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम पतराटोली के पास nh 43 की घटना
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है, जहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना nh 43 में दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम पतराटोली के पास हुई है। फिरहाल हादसे के बाद दुलदुला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक ह्युंडई i20 कार cg10ad7771 रात को जशपुर की ओर से आ रही थी। कार में सवार सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे और वहीं से देर रात घर वापस लौट रहे थे। कार्यक्रम के बाद जल्दी घर पहुँचने के फिराक में कार काफी तेज गति से चला रहे थे। पतराटोली के पास अचानक सामने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक NL - 01- AB - 5953 को देखकर वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधी भिड़ंत हो गई। सभी मृतक चराईडाँड़ इलाके के बताए जा रहे हैं, सभी आपस मे घनिष्ठ मित्र थे। टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन भयावह हादसे कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी थी। अंदर फँसे युवकों को बाहर निकालने का कोई मौका नहीं था। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार और रात का कम दृश्यता वाला समय था। साथ ही सड़क के जिस हिस्से पर टक्कर हुई, वहाँ मोड़ अपेक्षाकृत खतरनाक माना जाता है, जहाँ पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। पुलिस ने ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की है और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
प्रशासन ने भी जनसामान्य से अपील की है कि रात के समय सावधानी से वाहन चलाएँ और गति सीमा का पालन अवश्य करें।जशपुर का यह दर्दनाक हादसा फिर एक बार यह याद दिलाता है कि तेज रफ्तार कितना बड़ा खतरा बन सकती है। पाँच युवा जिनके सामने पूरा जीवन पड़ा था, एक पल में हमेशा के लिए खत्म हो गया। पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है और लोग दुर्घटना स्थल पर मोमबत्तियाँ जलाकर युवकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
➡️ मृत व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है:-
1. अंकित तिग्गा पिता स्व. दिलीप तिग्गा, उम्र 16 वर्ष
2. राधेश्याम यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष।
3. उदय चौहान पिता कृष्णा राम चौहान उम्र 18 वर्ष।
4. दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान उम्र 18 वर्ष।
5. सागर तिर्की पिता राफेल तिर्की उम्र 22 वर्ष।
सभी ग्राम खटंगा , थाना दुलदुला के निवासी थे। प्रकरण में दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रकरण का आरोपी वाहन चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।





