फिल्मी अंदाज़ में पिकप के जरिये रस्सी बांध उखाड़ा ATM मशीन, पुलिस की रात्रि गस्त से टली ATM लूट की बड़ी घटना
जशपुर जिले के कुनकुरी थानाक्षेत्र में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 1-2 बजे कुछ बदमाशों ने पीकप के जरिये रस्सा बांधकर एटीएम मशीन उखाड़ ली। बदमाश उसे ले जाने वाले थे, लेकिन रात्रि गस्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे यह लूट की घटना टल गई।
पकड़े न जाएं, इसलिए बदमाशों ने पहले ही एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा में स्प्रे मार दिया। हालांकि इससे पहले ही कुछ कैमरे में कैद हो गए। वे अपना मुंह बांधे हुए थे जिससे चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा।
घटना के बाद बदमाश पिकअप वाहन JH 07 E 9167 से फरार होकर तपकरा की ओर भागे। और कुंजारा जंगल के पास पिकअप वाहन को छोड़कर भाग निकले। वहीं पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला किया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। आरोपियों द्वारा छोड़े गए वाहन एवं घटना स्थल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात के बाद जशपुर पुलिस अलग अलग टीम बना आरोपियों की सघन तलाश जारी कर दी है। जशपुर पुलिस प्रोफेशनल तरीके से जांच में जुटी है।





