ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज कुल 32 टीमो ने लिया है हिस्सा, इसी मैदान के खिलाड़ी का हाल ही में आईपीएल के मुम्बई इंडियन में हुआ है चयन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज कुल 32 टीमो ने लिया है हिस्सा, इसी मैदान के खिलाड़ी का हाल ही में आईपीएल के मुम्बई इंडियन में हुआ है चयन

 ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज कुल 32 टीमो ने लिया है हिस्सा, इसी मैदान के खिलाड़ी का हाल ही में आईपीएल के मुम्बई इंडियन में हुआ है चयन


विवेक तिवारी-पत्थलगांव

जशपुर। मंगलवार 28 मार्च से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज ग्रामीण एवं खेल प्रेमियों,जनप्रतिनधियो के सहयोग से तपकरा में आयोजित किया गया है   । प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया है जिसे 4 पुल में बांट के आयोजन समिति द्वारा पिक्चर तैयार किया गया है ।  उद्घाटन मैच सुरंगपानी और सिंगीबहार के बीच हुवा जिसमे सिंगीबहार ने 78 रन को चेस किया और जीत हासिल कर लिया था पर सेकेंड राउंड के मैच में सिंगीबहार और कांसाबेल के बीच हुई जिसमें 120 रन को सिंगीबहार चेस नही कर सका और सीरीज से बहार हो गया । संरक्षक राकेश गुप्ता राकू ने बताया कि यह ग्रामीण स्तरीय मैच सभी के सहयोग से आयोजन होना सम्भव हुवा है, और 10 अप्रेल को इस सीरीज का  फाइनल मैच खेला जाएगा प्रथम इनाम 55555/-एवं कप,द्वितीय इनाम 33333/-एवं कप है साथ ही बेस्ट बॉलर ,बेस्ट कीपर ,बेस्ट बेस्टमेंन,बेस्टहीटर, मैनआफ दी मेंच भी दिया जाएगा । 



यही से हाल ही में आईपीएल के सपोटिंग प्लेयर्स में हुवा है चयन ...

प्रशांत साय जो तपकरा का रहने वाला है जिसका आईपीएल के मुम्बई इंडियन टीम में चयन हुवा है और खेल प्रेमियों ने मंच से  बहुत ही उत्साह के साथ प्रशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना दी है । पूर्व संसदीय सचिव भरत साय ने बधाई देते हुए प्रशांत साय पैंकरा को और आगे बढ़े जिसके लिए माता रानी से कामना की है। 

मैच के उद्घाटन समारोह में विशेष रुप से पूर्व संसदीय सचिव भरत साय,निरंजन ताम्रकार कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष फरसाबहार, आदित्य जायसवाल,सन्तोष जायसवाल पूर्व बीडीसी,विनोद जायसवाल,राजेश फेंटा चौधरी,रमेश सिंह, भजन साय पूर्व मुख्यकार्यपालन अधिकारी ,शांतनुशर्मा,विमल जायसवाल,सावन ताम्रकार,आकाश जायसवाल, अजय चौधरी,डॉक्टर अजय शर्मा,परमेश्वर पैंकरा, सहित क्रिकेट प्रेमी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom