मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त नवीद शूजाउद्दीन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वनरक्षक अनुप लकड़ा , परिक्षेत्र सहायक आशा लकड़ा को किया निलंबित

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त नवीद शूजाउद्दीन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वनरक्षक अनुप लकड़ा , परिक्षेत्र सहायक आशा लकड़ा को किया निलंबित

 मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त नवीद शूजाउद्दीन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वनरक्षक अनुप लकड़ा , परिक्षेत्र सहायक आशा लकड़ा को किया निलंबित




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। विगत दिनों लुड़ेग क्षेत्र के जंगल में दिनदहाड़े वन विभाग के कर्मचारी की संलिप्तता में सागौन लकड़ी की कटाई के मामले में पूरे प्रदेश में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर हिला कर रख दिया था। जिले के इतिहास में पहला मामला था जब विभागीय कर्मचारी द्वारा खुद खड़े होकर सागौन लकड़ी के जंगलों में ढुठ में तब्दील किया जा रहा था जिसकी ग्रामीणों ने बकायदा फुटेज वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल की गई थी। जिसके बाद वन विभाग के उच्चाधिकारी जसपुर ने मामले पर  जसपुर एसडीओ को जांच अधिकारी बना कर भेजा था उनके द्वारा जांच में जंगल में 15 16 पेड़ की ढुठ जो जेसीबी से मिट्टी पाटकर ढक दिए गए थे मिले थे। जसपुर जिले के उच्चाधिकारी द्वारा एसी के बंद कमरों में बैठकर केवल कागजी घोड़े दौड़ते हुए जांच की गई थी जिसको लेकर पत्थलगांव के पत्रकारों ने जसपुर डीएफओ को फोन पर जानकारी लेनी चाहिए थी लेकिन जसपुर जिले में बैठे वन विभाग के उच्चाधिकारी फोन उठाना अपनी शान के खिलाफ समझते हुए पत्रकारों के फोन का भी उठाना उचित नहीं समझा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग के जिले के उच्चाधिकारी को यदि वन विभाग के जंगलों के सफाई की कोई खबर देनी हो तो वह भी देना किसी दूसरे साधन से देने वाली बात होती थी। लाखों रुपए की सागौन तस्करी के मामले पर पत्थलगांव पुलिस ने एक्शन लेते हुए सागौन तस्कर मनोज खुटिया के घर से करीबन 7 से आठ ट्रैक्टर लकड़ी बरामद की थी साथ ही जेसीबी एवं ट्रैक्टर को भी थाना लाया गया था। 



 पत्रकारों ने मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त नवीद शूजाउद्दीन को लाखों रुपए के सागौन तस्करी के मामले व जिले के उच्च अधिकारी द्वारा इतने बड़े मामले पर की गई लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए एवं पत्रकारों का फोन को रिसीव नहीं करने की शिकायत की गई थी जिसके बाद सरगुजा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक नवीद शूजाउद्दीन द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए वनरक्षक अनुप लकड़ा एवं परिक्षेत्र सहायक आशा लकडा को तत्काल निलंबित किया गया। पत्रकारों ने मुख्य वन संरक्षक से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जसपुर के उच्च अधिकारी द्वारा इस तरह के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में सागौन के साथ अन्य प्रकार की भी जंगलों के लकड़ियों के मामले पर किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो उसके लिए आप मुझे शिकायत कर सकते हैं ।मुख्यमंत्री रक्षक सरगुजा वृत्त के कारवाही को लेकर पूरे वन विभाग में खलबली मच चुकी है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom