विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
अक्सर देखा जाए तो शहर में आए दिन शहर एवम गावो में होने वाली चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए रहते हैं। और शहर के साथ साथ गांव में से भी आजकल कई कबाड़ की दुकानें संचालित होते नजर आती है। लगता है मानो कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाना इनका पेशा बन गया है। लोग अपने यहां होने वाली चोरी के पीछे अपराधियों को कबाड़ियों द्वारा सरंक्षण होने की बात कहते नजर आते है। लोगो की माने तो पुलिस कबाड़ियों की दुकान एवं माल की जांच करते तो वहा से कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खरीदने की पोल से पर्दा उठ सकता है, पर सुस्त पुलिस भी अपना साँठगाँठ कर खर्चा लेकर अपने आप को इनसे दुर रखना चाहती हो। हाल फिलहाल में ही पत्थलगांव पुलिस एक पिकप के साथ चार बाइक एवम 1 ट्रेक्टर इसी क्षेत्र से बरामद की है। हमारे सूत्रों की माने तो इनके वाहनो के गुजरने वाले सभी थानों में मंथली बंधी होती है जिससे कि इनके वाहन बेख़ौफ़ आवाजाही कर सकें।
नामचीन कम्पनियों के लोहे एवम विद्दयुत विभाग के सामानों की हो रही खरीदी