विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में नाले में डूबने से युवती की मौत हो गई जिससे लोगों में सनसनी फैला हुआ है एवम परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवम शव की खोजबीन स्थानीय तैराकों के द्वारा जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बटुराबहार के चिकटापार निवासी पार्वती बंजारा पिता नारायण बंजारा उम्र 20 वर्ष बुधवार 12 बजे लगभग स्थानीय नाले में नहाने गई थी, नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने की वजह से वह दुब गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस स्थानीय तैराकों के द्वारा पिछले तीन घण्टों से खोजबीन करवा रही है। शव के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।