मोटर सायकल रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय विधायक को सौंपें ज्ञापन। अब पंचायत सचिव संघ करेंगे अनशन के साथ भूख हड़ताल आत्मदाह की तैयारी।
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर:- एक सूत्री मांग को लेकर महीने भर से धरने पर बैठे प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने अब आंदोलन की गति तेज कर दी है। इस क्रम में प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के द्वारा स्थानीय विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन सौंप ब्लॉक स्तरीय मोटर सायकल रैली निकाल ज्ञापन सौपा है । प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के जशपुर जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी चौहान ने बताया कि परिवीक्षा अवधि उपरांत नियमितीकरण की एकसुत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से प्रदेश भर के सभी सचिव धरने पर बैठे हैं।कलमबंद हड़ताल की घोषणा के बाद से सभी पंचायतों में काम पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है।बावजूद सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं होने से आज पर्यंत तक उनकी मांगों को पूरा करने सरकार ने कोई पहल शुरू नहीं किया है और न ही इस पर अमल होता दिखाई दे रहा है। श्याम बिहारी ने बताया कि अब करमबद्ध अनशन के साथ भूख हड़ताल पर राजधानी में बैठने की तैयारी है साथ ही आत्महदाह करने की तैयारी है । श्याम बिहारी ने बताया कि जशपुर जिले से मेरे सहित तीन लोंगो का नाम सूचीबद्ध आत्मदाह में हो चुका है ।