बुलेट मोटरसाइकिल से हो रही थी खासी सिरफ की तस्करी, कोतबा पुलिस ने 240 नग ओनेक्स पकड़ा
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव - जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर kotba चौकी पुलिस ने कोरियर से नशे की तस्करी की सूचना पर बुलेट मोटरसाइकिल में सवार दो युवको को दौड़ाकर पकड़ा पुलिस ने उनके पास से दो पेटी में 240 नग खासी सिरफ ओनेक्स सिरप बरामद किया है मिली जानकारी के मुताबिक नजदीकी ग्राम खजरीढाब निवासी मुरली उर्फ संकीर्तन यादव एव शेख नसीम ग्राम रोक बहार निवासी दोनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल में कोतबा की ओर आ रहे थे कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहू ने अपने दलबल के साथ घेराबंदी करते हुवे बुलेट को जैसे ही रोकना चाहा बुलेट में सवार दोनों आरोपी सिरफ से लदा कार्टून को फेंककर भागने लगे पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ा, फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है।