गोआ में हुए मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट में सरगुजा से आकांक्षा सिंह राजपूत ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

गोआ में हुए मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट में सरगुजा से आकांक्षा सिंह राजपूत ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब

 गोआ में हुए मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट में सरगुजा से आकांक्षा सिंह राजपूत ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

               गोआ में इंडिया इंटरनेशनल 2023 का ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ । जिसमें अनेक राज्यों के विजेता युवक युवतियों ने भाग लिया ।मशहूर मॉडल एवं बॉलीवुड एक्टर सार्थक चौधरी जी ने ग्रूमिंग देकर वाक, स्टैंडिंग् पोजिशन, एवं स्पीकिंग स्किल के बारे में बताया। इसमे गोआ पूल राउंड, रेट्रो राउंड, वेस्टर्न, इंट्रोडक्शन राउंड, टेलेंट राउंड में आकांक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस कांटेस्ट में रेट्रो राउंड में आकांक्षा ने बॉबी मूवी की एक्ट्रेस डिम्पल का गेटअप लिया जो जजो को काफी पसंद आया। इंट्रो तथा क्वेश्चन अंसर राउंड में आकांक्षा ने जजो के क्वेश्चन का शालीनता तथा कॉन्फिडेंस से जवाब दिया। इस अवसर पर एस एस फाउंडेश की डायरेक्टर शिखा साहू तथा सभी जजो ने आकांक्षा को मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2023 का खिताब प्रदान किया। मशहूर मॉडल  एवं मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल जी ने ताज पहना कर आकांक्षा सिंह राजपूत को मिसेज इंडिया यूनिवर्स के 2023 के खिताब से सम्मानित किया। रोहित खंडेलवाल ( मिस्टर वर्ल्ड) जी ने  सभी विजेताओ    को बधाई देते हुए कहा कि आगे का सफर कठिन है पर नामुमकिन कुछ भी नहीं ,वे पूरी तरह से आगे का सफर तय करने में सब की मदत करेंगे। आकांक्षा सिंह सरगुजा जिले में एक शिक्षिका तथा ग्रहणी हैं।उन्होंने बताया वह मिसेज छत्तीसगढ़ 2023 बनने के बाद इंडिया इंटरनेशनल की तैयारी शुरु की। आकांक्षा ने कहा आगे इस क्षेत्र में बहोत कुछ करना है जो उनका बचपन का सपना था उन सपनों को साकार करने का अब सही समय आया है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom