संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 7 विद्यार्थियों ने जे ई ई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता, स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम विद्यालय जशपुर के चार विद्यार्थी सफल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 7 विद्यार्थियों ने जे ई ई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता, स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम विद्यालय जशपुर के चार विद्यार्थी सफल

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 7 विद्यार्थियों ने जे ई ई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता, स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम विद्यालय जशपुर के चार विद्यार्थी सफल



जशपुरनगर। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान से कोचिंग किए हुए 7 छात्र-छात्राओं ने 2023 में आयोजित जे ई ई एडवांस  परीक्षा प्रीपरेटरी कोर्स के लिए  क्वालीफाई की है ।

   संकल्प के प्राचार्य विनोद  गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैश कोर्स कराया गया था । संकल्प शिक्षण संस्थान से 2023 में आयोजित  जे ई ई एडवांस की परीक्षा मे कुल  19 बच्चे बैठे थे जिसमें संकल्प के 02, क्रैश कोर्स से 01, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर  से 04   विद्यार्थियों ने परीक्षा क्वालीफाई की  है। क्वालीफाई  करने वाले विद्यार्थी संकल्प से अमन साय, सुलेमान लकड़ा , क्रैश कोर्स से रेशमा भगत और स्वामी आत्मानंद से खुशबू पैकरा, गंगाराम, आरती भगत, शोभित लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे ई ई एडवांस  की परीक्षा में सफलता पाई  है । ये सभी बच्चे  2023  में आयोजित  जे ई ई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए थे । सभी विद्यार्थियों ने प्रीपरेटरी कोर्स के लिए  क्वालीफाई किया है । जेईई एडवांस परीक्षा में प्रीपरेटरी रैंक का मतलब यह होता है कि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्त सीटें, जो काउंसलिंग में  आईआईटी में नहीं भरी जाती हैं, उन्हें आईआईटी के प्रारंभिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संबंधित उम्मीदवार की श्रेणियों को आवंटित किया जाता है और एक साल तक विद्यार्थी को आईआईटी में तैयार और प्रशिक्षित किया जाता है और इसके बाद एक वर्ष के पश्चात उसे ' पास' या 'फेल' घोषित किया जाता है। जिसके अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थी को नियमित रूप से  बी टेक पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश मिल जाता है।

     संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर संबित मिश्रा, प्रभारी  जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंन्हा ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय कोचिंग शिक्षक शिवसुन्दर यादव , अभिषेक आनंद, मुकेश वर्मा, शिक्षक  अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, ताराचन्द  कश्यप , दीपक कुमार ग्वाला, शांति कुजूर, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom