दिवानपुर के एक युवक से जालसाजों ने 7480 रुपये का किया ऑनलाइन ठगी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगाँव । पत्थलगांव के ग्राम पंचायत दिवानपुर में एक युवक से जालसाजों ने ₹7480 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है । पीड़ित युवक ने थाने में मौखिक सूचना दी है । मिली जानकारी के अनुसार दिवानपुर निवासी पुनि राम बंजारे के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बंजारे से जालसाजों ने एयरटेल पेमेंट बैंक का मैनेजर बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है । दरअसल राकेश को एयरटेल पेमेंट बैंक के मैनेजर बनकर जालसाजों ने फोन कर खाते को बंद होने का हवाला देते हुए 17 साल के लिए वेरिफाई कराने की बात कही । उन्होंने इसके एवज में OTP पिन की मांग किया । जालसाजों ने वेरिफाई नही किए जाने पर खाता को बंद करने की धमकी दी । खाते बंद होने की डर से युवक ने OTP बता दिया । वही उसके खाते से पहले 1600 रुपया कट गया । वही पुनः पैसा कटने की जानकारी देने पर प्रोसेसिंग फीस लगने व रिटर्न करने की बात कहकर दूसरे दिन ओटीपी के माध्यम से ₹5880 रुपये ठग लिया । युवक ने जब जालसाजों को फोन किया तो उसने पैसा रिटर्न देने से इंकार करने पर युवक को ठगी का एहसास हुआ । युवक ने शनिवार को पत्थलगांव थाने में आकर मौखिक सूचना दी है ।