कुनकुरी युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन पुनः, हमारे नेता राहुल गांधी के संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला जारी रहा - रूफी खान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कुनकुरी युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन पुनः, हमारे नेता राहुल गांधी के संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला जारी रहा - रूफी खान

कुनकुरी युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन पुनः, हमारे नेता राहुल गांधी के संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला जारी रहा  - रूफी खान


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, सह-प्रभारी श्री इकबाल ग्रेवाल जी, श्रीमती प्रियंका सारसर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा , जशपुर जिला युवा कांग्रेस प्रभारी सिमरिया जी   के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष रूफी खान के नेतृत्व में आगामी जननायक राहुल गांधी जी को जन्मदिन के उपहार स्वरूप समस्त संगठनात्मक जिला एवं विधानसभा ईकाईयों को दिनांक 16 जून 2023 से 19 जून 2023 तक राहुल गाँधी जी की *भारत जोड़ो यात्रा* के संदेश एवं मोदी सरकार की कुनीतियों ,बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तर पर तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा की  आज समापन हुई।



युवा कांग्रेस कुनकुरी विधानसभा अध्यक्ष रूफी खान द्वारा कुनकुरी के जयस्तंभ चौक में भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया और राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया केक कट गया l ज्ञात हो पूर्व में राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की गई जिसमें कई प्रदेश ऐसे थे जो यात्रा में जुड़ नही पाए थे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने ऐसे जगहों पर भारत जोड़ो यात्रा कर राहुल गांधी जी के यात्रा के उद्देश्य को मजबूती प्रदान किया था।


विधानसभा अध्यक्ष  रूफी खान ने  बताया केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है इन्होंने निम्न वर्ग के लोगों का शोषण ही किया है ,केंद्र सरकार अपने जनहित मुद्दों को लेकर अब तक से विफल और देश का माहौल खराब करने में सफल रही है जिसका खामियाजा निम्न वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है, कुशासन के चलते ही राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की गई ,जनमत के विरुद्ध जाकर केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। इस पद यात्रा के दौरान नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष अजीम टप्पू जी , नगर पंचायत पार्षद उर्मिला लकड़ा जी , नगर पंचायत के पार्षद दीपक क्रिकेटर जी, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष नीरज पारीक जी एवं कुरकुरी के समस्त साथी युवा कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहे....

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom