बालासोर में हुवे बड़े रेल दुर्घटना में cbi जांच में आया नया मोड़, सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई का घर किया सील, जेई अपने मकान से परिवार सहित है लापता
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच में नया मोड़ आ गया है. सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई (आमिर खान) का घर सील कर दिया है. जांच टीम ने कुछ दिन पहले ही हादसे को लेकर सिग्नल जेई से पूछताछ की थी। सिग्नल जेई अमीर खान अपने किराये के मकान से परिवार सहित लापता है. हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा जताया गया था। सरकार की ओर से मामले की सीबीआई जांच का आदेश तब दिया गया जब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की गई थी।
292 यात्रियों की हो चुकी है मौत
ओडिशा के ट्रेन हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है, और सैकड़ों लोगों का इलाज जारी है. सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सिग्नल जेई से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की थी. सीबीआई की टीम 16 जून को जांच के बाद बालासोर से निकली थी और सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल जेई के घर को सील कर दिया।
सीबीआई ने 6 जून से शुरू की थी जांच
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 6 जून को अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई ने पहले ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. जांच एजेंसी मामले में तब शामिल हुई, जब हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा जताया गया था. यह सिस्टम ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी देता है. अधिकारियों को हादसे के पीछे इसमें तोड़फोड़ की भी आशंका थी. जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें रेलवे से जुड़े मामलों से निपटने में ज्यादा विशेषज्ञता नहीं है, इसलिए इसकी तह तक जाने के लिए रेल सुरक्षा और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद की जरूरत पड़ सकती है।
मालगाड़ी से टकरा गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में डिरेल होकर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. वहीं, उसके कुछ डिब्बे बगल की पटरी से गुजर रही दूसरी पैसेंजर ट्रेन से भी टकरा गए थे. हादसा इतना भीषण था डिब्बों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कोरोमंडल ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ गया था।