पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर नही आ सकेंगे सामने, राज्य की खुफिया विभाग ने पहली बार जारी किया आदेश, अब नियमो के आधार को ध्यान में रखकर करेंगे सोशल मीडिया का उपयोग

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर नही आ सकेंगे सामने, राज्य की खुफिया विभाग ने पहली बार जारी किया आदेश, अब नियमो के आधार को ध्यान में रखकर करेंगे सोशल मीडिया का उपयोग

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर नही कर पाएंगे खुलकर इस्तेमाल। राज्य के खुफिया विभाग ने पहली बार सोशल मीडिया के सम्बंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश में बताया गया है कि वर्दी पहने हुवे क्या कर सकते है और क्या नही। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील या वीडियो शेयर नहीं कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करेंगे, उसमें एक सरकारी कर्मचारी के आचरण के संबंध में जो नियम बनाए गए हैं, उसका ध्यान रखेंगे। यही नहीं, एक सामान्य नागरिक के रूप में भी यदि कोई पोस्ट करेंगे तो यह स्पष्ट करना होगा कि यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है और इससे विभाग को लेना-देना नहीं है ।

राज्य के खुफिया विभाग ने पहली बार सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में एक परिपत्र जारी किया है. इसमें सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए यह स्पष्ट किया गया है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह करेंगे. दरअसल, कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वर्दी में कई तरह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं। कई ऐसे भी हैं जो नियमित रूप से रील पोस्ट करते हैं। पुलिस विभाग का मानना है कि वर्दी या उसका कोई भाग पहनकर मनोरंजक रील शेयर करना गरिमा के खिलाफ है। साथ ही, भाषा शैली भी ऐसी होनी चाहिए जिसमें विभाग की गरिमा और अनुशासन बना रहे। एक और खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी कर्मचारी कोई भी विभागीय दस्तावेज बिना अनुमति के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट नहीं कर सकेंगे।

विगत कुछ दिनो पूर्व एक इंस्पेक्टर की विदाई में ढोल ताशे के साथ सड़क पर जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, कुछ अधिकारी पारिवारिक कार्यक्रम में वर्दी में डांस करते हुए भी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इसे लेकर कई बार विभाग के अफसरों के सामने पशोपेश की स्थिति रहती है।

 पुलिस को किन नियमों का रखना होगा ध्यान...




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom