संकल्प जशपुर में अध्ययनरत पुलिस सूबेदार/उप निरीक्षक, वनरक्षक,एस एस सी (जी. डी.) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को रक्षित केंद्र जशपुर मेँ कराया जा रहा, फिजिकल टेस्ट का अभ्यास
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
गौरतलब है कि नव संकल्प संस्थान जशपुर में पुलिस सूबेदार/उपनिरीक्षक, वनरक्षक, एसएससी (जीडी )की भर्ती परीक्षा के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिसमे फिजिकल टेस्ट पास करना भी अनिवार्य है।
इसी तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में एवं रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन साथी स्टाफ आरक्षक अमित प्रजापति द्वारा दिनांक 05-06-23 से 45 से अधिक पुलिस उपनिरीक्षक, वनरक्षक, एस एस सी (जी. डी) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे महिला व पुरूष प्रतिभागियों को 100 मीटर ,800 मीटर,1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद जैसे फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराया जा रहा है, जिससे कि प्रतिभागियों द्वारा फिजिकल टेस्ट आसानी से पास कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके चयनित हो सके।