बहनाटांगर में कोर्ट में चल रहे केश प्रकरण से तंग आकर युवक ने किया खुदकुशी, पुलिस जाँच में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बहनाटांगर में बीती रात एक युवक ने पुराने केश प्रकरण से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है । परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बहनाटांगर गांव निवासी मरयानुष लड़का के 25 वर्षीय पुत्र नवीन लकड़ा बीती रात घर से महज कुछ दूर स्थित लोटापारा तालाब के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । परिजनों एवम अन्य लोगों के द्वारा बताया जाता है कि मृतक नवीन किसी पुराने धारा- 354 महिला छेड़छाड़ प्रकरण को लेकर पूर्व में जेल जा चुका है । जेल से छूटने के बाद तनाव में रहता था । तनावपूर्ण रहने की वजह शराब का सेवन करने लगा था । बीती रात घर से महज कुछ दूर स्थित आम पेड़ में चुन्नी कपड़ा का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया । सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का झूलते शव देखा इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक नवीन को पैर में चोट का निशान भी पाया गया है । हालांकि पुलिस ने बताया कि चोट का निशान पूर्व का है । गिरने की वजह से पैर में चोट का निशान है । फिलहाल पत्थलगांव पुलिस युवक का शव को पीएम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है ।