दिवानपुर में पुरानी विवाद को लेकर मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पुरानी विवाद को लेकर युवक के साथ गाली गलौच व बास से सिर पर वार कर हत्या करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दरअसल प्राथि सुखनंदन मांझी पिता घूरटू मांझी ने लिखित आवेदन देते हुए बताया कि बीते 3-05-23 में सांय करीब 5 बजे आरोपी प्रदीप मांझी घर पर आकर मेरे पिता घुरटू मांझी के साथ गाली गलौच कर मारपीट किया है । मारपीट के दौरान आरोपी युवक ने बास से सिर गहरा वार कर घायल कर दिया था । घटना के बाद परिजनों ने अनान फानन में घायल घूरटू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात में अम्बिकापुर रेफर कर दिया । वही अम्बिकापुर में इलाज के बाद रायपुर डी के एस अस्पताल में इलाज के दौरान बीते 6-5-23 को घूरटु मांझी की मौत हो गई । घटना के बाद प्राथि के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विबेचना में लिया । थाना गोलबाजार रायपुर से मृतक घुरटु मांझी स्व गांजझा मांझी उम्र 70 वर्ष मर्ग डायरी प्राप्त होने के उपरान्त प्रकरण में 302 जोड़ी गई । विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप मांझी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया । आरोपी प्रदीप मांझी पिता चेतन मांझी निवासी दिवानपुर आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।