पत्थलगांव में देर रात तीन ट्रकों की आपस मे भिड़ंत, केबिन में फंसे घायल परिचालक को हाइड्रा की मदद से पुलिस ने निकाला बाहर, गम्भीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगरीय क्षेत्र में आये दिन हादसे हो रहे है। तेज गति एवम समय की मारामारी इसके कारण है। चार दिन वाहन सीखने के बाद नवसिखुआ परिचालक इन भारीभरकम वाहनो को चलाते नजर आते है, जिसके कारण ऐसे हादसे होते रहते है। देर रात रायगढ़ रोड के टावर लाइन के पास लगभग 2:30 से 3:00 एक ट्रक को ठोकर मारते हुए सामने से आ रही है दूसरी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी के चालक एवं परिचालक को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पत्थलगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंच घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटने में अभी तक जानमाल की कोई हानि नही हुई है।
बताया जा रहा है कि up70ft9613 रायगढ़ से लोहे की एंगल लोड कर गोरखपुर जा रहा था परिचालक गंगाराम पासी /संभूलाल पासी 19 वर्ष गांव किरांव जिला मऊ उत्तरप्रदेश (प्रयागराज) चोटिल हो गया है। इस घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाकारित ट्रक में चालक सो रहा था और परिचालक चला रहा था जिसकी वजह से हादसा हुआ है। up70ft9613 के परिचालक सामने से आ रही cg15df8910 मो अजहर अली/मो फहीम अली 40 वर्ष बरहर (उत्तरप्रदेश) पोस्ट बभनी जिला सोनभद्र 40 वर्ष जिला सोनभद्र अंबिकापुर से कोयला लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा था, पहले इसे ठोकर मारी जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ा होगा और पीछे चल रही cg29ac1550 को सामने से जबदस्त टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वाहन के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये, इस घटना में up70ft9613 का परीचालक बुरी तरह से फस चुका था जिसे हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल घायलावस्था में उपचार हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया। इस घटना के बाद सड़क में भारी जाम लग गया ट्रैफिक के जवान वहां खड़े होकर सड़क में लगे जाम हटाने में लगे हुवे है।