थमने का नाम नही ले रहा दिनदहाड़े चोरी का कारनामा, हाल ही में केराकछार में हुवा था दिनदहाड़े चोरी की वारदात, पुलिस के लिये बनी चुनौती
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात रुकने का नाम नही ले रहा है। हाल ही में 6 जून को केराकछार में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इस वारदात में पत्थलगांव के हाथ खाली ही है, अब तक अंजाम तक नही पहुंच पाई है। अब इनके लिये एक नई चुनोती सामने आ गई है। इस बार फिर से दिनदहाड़े ताला बंद घर से सामान ले उड़े है। देखना होगा कि पुलिस कब तक ऐसे घटनाओं से निजात दिला पाती है। प्रार्थी ने अपने घर हुई चोरी की सूचना पत्थलगांव पुलिस को लिखित में दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पिता कमल साय निवासी लाखझर हड्डी गोदाम अपने किसी कार्यं से बाहर गया था, उसकी पत्नी महिला समूह की बैठक में घर को ताला बंद कर गई थी। वापस आकर घर मे देखा तो घर के दरवाजे के ताला टूटा हुआ था, आलमारी खुला एवम अन्य सामान घर मे बिखरा हुआ पड़ा था। प्रार्थी दिनेश ने बताया कि चोरों ने घर से 25 से 30 हजार का समान सहित नगद पार कर दिया है। उन्होंने चोरी की सूचना तत्काल पत्थलगांव पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस चोरी मामला दर्ज करने एवम चोरों की पतासाजी करने की बात कह रही है।